मेरी बैस्टी मेरी डायरी# डायरी लेखन प्रतियोगिता -17-Dec-2021
29 दिसम्बर
सुबह के नौ बजने को हैं...
इस वर्ष के हर महीने को याद करते हुए मैं अगस्त माह की अपनी यादों को लेकर आई हूं...
इस महीने की 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस, ये तारीख हम कभी न भूलें।इसी दिन आजाद हुआ था देश हमारा,उसी का जश्न मनाते हैं हर वर्ष। जब तक स्कूल में पढ़ती पढ़ाती थी,ये दिन बहुत खास रहता था, फिर नौकरी छोड़ घर गृहस्थी में ऐसी फंसी कि सब दिन एक समान ही रहने लगा था।हां इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हमारे घर जलेबी जरूर आती है। अब जब से ओनलाइन काव्यपाठ में सरीक होने लगी तो मेरे लिए वो हर दिन खास हो गए जब भी किसी मंच पर होते काव्य पाठ में मुझे शामिल किया गया।कभी मीठी यादें बटोरी तो कभी खट्टी कड़वे घूंट भी पिए पर कदम पीछे नहीं किए।इस अगस्त महीने में कभी प्रतिलिपि के ज़ूम मीटिंग में शामिल हुई तो कभी अन्य मंच पर होते काव्य पाठ में। लिखना जारी रहा,अब छोटी कविताओं की जगह बड़ी कहानियों ने ली। सफलता तो नहीं मिल रही थी पर मैं लिखती रही,आज नहीं तो कल अपनी भी पहचान बनेगी... इसी तर्ज पर खुद में हिम्मत जुटाती रही और मेरा लेखन सफर जारी रहा।
अगस्त का महीना यानी सावन... इस साल सावन की सोमवारी नहीं की, कोरोना से ठीक होने के बाद सभी व्रत करना छूट गया है। पर नियम से पूजा पाठ करती रही,घर के मंदिर में रुद्राभिषेक की बड़ी पूजा भी अगस्त में थी। बहुत बड़ा आयोजन किया गया था, सब बहुत अच्छा रहा। इसी महीने जन्माष्टमी भी धूमधाम से मनाई। रक्षाबंधन का त्योहार भी अच्छे से मनाया सबने,बस एक उम्मीद बनी रही कि इतने सालों से भाई को रक्षाबंधन और भाईदूज नहीं मनाया पर किसी साल तो साथ मनाएंगे हम तीनों भाई बहन एक साथ। उम्मीद पर दुनिया कायम है...
कुल मिलाकर काफी अच्छा रहा अगस्त का महीना मेरे लिए।
****
कविता झा'काव्या कवि'
#लेखनी
#डायरी लेखन प्र
Sunanda Aswal
29-Dec-2021 09:25 AM
बहुत सुंदर डायरी लेखन 🌺👏👏🌺 खूबसूरत
Reply
Ravi Goyal
29-Dec-2021 09:22 AM
वाह बहुत सुंदर आपका नाम बड़ी लेखिकाओं में अभी से शुमार किया जाता है दीदी 😊🙏
Reply